
बिलासपुर। जिले में कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। बताया जाता है की कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करही कछार के आश्रित मोहल्ला डिपरापारा में दिलीप पटेल कुएं की सफाई के लिए उतरा था। सफाई के दौरान वह पानी में डूबने लगा उसे बचाने के लिए उसका भाई दिनेश पटेल भी कुएं में उतर गया जहां पानी मे डूबने से दोनों भाइयो की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को बाहर निकालकर शवो को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।






मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)