सिंगरौली माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

सिंगरौली। सिंगरौली:म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय हितेन्द्र सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में आज सी. एम. राइस उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढन में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगरौली द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायाधीश एवं ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोरम तिवारी ने कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण में जीने का अधिकार हम सभी का मौलिक अधिकार है किन्तु यह हमारा मौलिक कर्तव्य भी है कि हम पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखे और अपने आस-पास का वातावरण साफ़ एवं स्वच्छ रखें। श्री तिवारी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता तथा बालको का यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओ को दी गई।
शिविर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रभारी अधिकारी श्री संजीव मेहरा एवम् ज़िला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा द्वारा जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाकर प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।





