अजब एमपी की गज़ब कहानी,एमपी के इस जिले मे 3 तालाब हुआ चोरी!

मध्य प्रदेश। एमपी के रीवा जिले का एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ रातो-रात 03 तालाब चोरी हो गया है। अमृत सरोबर सहित तीन तालाब चोरी होने की शिकायत बाकायदा थाने में कराई गई है। मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिले का एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ रातो-रात 03 तालाब चोरी हो गया है। दरअसल जिले में पूर्वा मनीराम पंचायत के कठोली गांव में कुछ समय पर सरकारी योजना के तहत करीब 25 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर व बांध का निर्माण कराया गया था। राजस्व दस्तावेजों में यह बांध भूमि रकबा क्रमांक 117 पर दर्ज है और 9 अगस्त 2023 में कम्प्लीट हो गया था। इसी प्रकार अमिलिया ग्राम पंचायत में किसानसरस्वती पाल और मिश्रीलाल पाल के खेत में खेत तालाब योजना के तहत अलग-अलग तालाबों का निर्माण किया गया था। गड़रियान टोला में करीब ढाई लाख की लागत से बनाए गए थे। अमिलिया पंचायत में मिश्रीलाल पाल और सरस्वती पाल के नाम पर खेत-तालाब योजना के तहत दो तालाबों का निर्माण हुआ। 2 लाख 56 हजार की लागत से ये तालाब गड़रियान टोला में बनाए गए थे। वास्तविकता में अमृत सरोवर बांध और खेतों में तालाब केवल दस्तावेजों में बनाए गए थे। जमीन पर इनका कोई वजूद ही नहीं था। एक नाले के पास मिट्टी डालकर उसे बांध के जैसा नाला क्लोजर का आकार देकर उसे अमृत सरोवर बांध बता दिया गया था, जो बारिश के पानी में मिट्टी बह जाने से गायब हो गया। कुल मिलाकर इन पंचायतों में सरकारी योजना के तालाबों के नाम पर भ्रष्टाचार और गबन किया गया है। पुलिस थाने में बाल कुमार आदिवासी ने शिकायत में लिखा है कि मैं अमृत सरोवर बांध में रोजाना मछलियां पकड़ता था। शाम को मछली पकड़कर गया था। सुबह वापस आया तो तालाब चोरी हो चुका था। उक्त मामले मे कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये है।





