
कोरबा। जिले के के पाली थाना क्षेत्र में मेडिकल की दवा खाने से मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित मामा ने मेडिकल दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे मेडिकल स्टोर के अंदर रखा सामान, फर्नीचर, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के के पाली थाना क्षेत्र में मेडिकल की दवा खाने से मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित मामा ने मेडिकल दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। बताया जाता है की पाली थाना क्षेत्र में सुनील साहू अपने 25 दिन के भांजे के लिए पाली क्षेत्र के बतरा रोड स्थित मेडिकल स्टोर का संचालन कन्हैया लाल यादव के यहाँ से दवाई लेकर गया था दवा खाने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। नवजात की मौत से गुस्साए मामा ने बोतल में पेट्रोल लेकर दुकान पर गया और मेडिकल दुकान मे पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिससे मेडिकल स्टोर के अंदर रखा सामान, फर्नीचर, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने आरोपी सुनील साहू के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चे की मौत दवाई के कारण हुई या किसी अन्य वजह से। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।




