सरई पुलिस की नाकामी! हत्या के आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, परिजनो ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने दिया धरना।

संवाददाता-सूरज कुमार
सिंगरौली। जिले के सरई पुलिस की नाकामी कहे की कुछ और क्योकि लगभग 02 महीने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ पाई है। मृतक बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए परिजन कल से लेकर थाने के सामने धरना दिया है और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
जाने क्या है पूरा मामला- मिली जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र निवासी पुष्पेंद्र साहू उम्र 27 साल 6 जुलाई की रात को घर से दूर स्थित पाही पर जाने के लिए निकला था लेकिन जब वह सुबह लौटकर नहीं आया तो परिजन तलाश मे जुट गए थे लेकिन पुष्पेंद्र का कोई पता नहीं चला था जिसपर परिजनो ने थाने मे शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तालाब, जंगल व कई जगहों पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। कुछ दिन बाद बीच जंगल में गड्ढे में एक कंकाल मिला। कपड़ों से पहचान हुई कि कंकाल पुष्पेंद्र का था। परिजनो का आरोप है की उनके बेटे पुष्पेंद्र का हत्या हुई है लेकिन आज तक सरई पुलिस हत्या के आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है जिससे नाराज होकर परिजनो ने शुक्रवार से सरई थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गये है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।





