न्यूजमध्य प्रदेश
फिर सिंगरौली मे तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचलकर उतारा मौत के घाट।

सिंगरौली। जिले मे काल बने ट्रेलर ने फिर एक बार बाइक चालक को कुचल दिया है जिससे बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के दूधीचुआ बैरियर के पास एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचल दिया है जिससे बाइक चालक की मौत हो गई है। हादसे के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच ग़या है। जिले मे यह कोई पहली घटना है इसके पूर्व भी बेलगाम एंव तेज रफ़्तार ट्रेलर-हाइवा चालको ने बाइक चालको को कुचल कर मौत के घाट उतार चुके है।





