न्यूजमध्य प्रदेश
साँप की डंक से दो सगे भाइयों की मौत।

बालाघाट। जिले मे साँप की डंक से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है जबकि पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे साँप की डंक से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। बताया जाता है की दिनेश डहारे अपने बेटे ईशांत उम्र 04 साल एंव कुणाल उम्र 07 साल के साथ खाना खाकर सो रहे थे की देर रात्री तीनों को उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने पहले गांव के डॉक्टर को बुलाया। हालत बिगड़ने पर तीनों को गोंदिया अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ईशांत की भी मौत हो गई जबकि कुणाल की मौत उपचार के दौरान हो गई। जबकि पिता का गोंदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत सर्पदंश से हुई है। घटना के बाद परिवार ने घर में सांप को ढूंढकर मार डाला।





