न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..

दूर-दूर तक सफाई का नामोनिशान नही, बाजार क्षेत्र में भक्सी के नाम पर एंठी जाती है भारी भरकम राशि

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत बैढ़न अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खुटार में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो चुका है। पंचायत स्तर मे सफाई के नाम पर लाखों रुपए वसूली कि जाती हैं, मगर हकीकत इसका उल्टा ही है की खुटार पंचायत के बाजार और गलियों में हर समय गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि पंचायत में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत बैढ़न अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खुटार मे स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। फर्जी बिलों के जरिए लाखों की आहरण हो जाती है लेकिन गंदगी का अंबार व्यापारियों मे कर रहा आक्रोश पैदा। खुटार के बाजार में हफ्ते में दो दिन बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं और बाजार सजता और दिखाई देता है। मगर सफाई व्यवस्था के नाम पर यहां स्थिति शून्य रहती है। व्यापारी खुलकर आरोप लगा रहे है कि उनसे बाजार बैठक शुल्क के नाम पर ₹10 की बजाय ₹30 वसूली की जाती है। इसके बाद भी सफाई नहीं होती। व्यापारियों ने कहा की मजबूरी में उन्हें खुद अपने हाथों से दुकान लगाने से पहले गंदगी साफ करनी पड़ती है।

बताया जा रहा है की खुटार पंचायत में नाली सफाई, बाजार सफाई, टैंक सफाई और अन्य कार्यों के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान किया जाता है। ये सब सचिव और सरपंच के मिलीभगत से फर्जी बिल बनाकर राशि आहरित कर ली जाती है। परंतु जमीनी स्तर पर सफाई का नामोनिशान भी नहीं है। पंचायत में सिर्फ कागजों पर ही सफाई दर्शाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मामले को लेकर पंचायत सचिव से भी बात की गई तो उन्होंने सरपंच पर बड़े आरोप लगाए। सचिव का यही कहना है कि सरपंच महोदया पंचायत के मामलों में जरा सी भी ध्यान नहीं देतीं। सफाई कर्मचारी भी गैरजिम्मेदारी से काम करते हैं और उनकी कोई जवाबदेही तय नहीं होती।
इस घटना के उद्देश्य मे जब जिला पंचायत सीईओ से बात करने की कोशिश की गई तो वे मौन रह कर जबाब देंना उचित नही समझा। जिला प्रशासन की चुप्पी ने संदेह और गहरा कर दिया है कि कहीं न कहीं इस पूरे मामले में उच्च स्तर पर भी पर्दादारी हो रही है। स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने गुहार लगाई है की खुटार पंचायत में स्वच्छता के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की जाए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जनता के पैसो का दुरुपयोग न किया जाए।
सीएम मध्यप्रदेश, कलेक्टर ऑफिस सिंगरौली, मिस्टर प्रहलाद सिंह पटेल khutar panchayat kshetra #viral #अवैध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button