सिंगरौली बेटियो के लिए नर्क से भी बदतर! फिर 02 किशोरी हुई गैंगरेप का शिकार।

सिंगरौली। सिंगरौली बेटियो के लिए नर्क से भी बदतर है! यहाँ आये दिनो बेखौफ दरिंदे रेप एंव गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे रहे है। यहाँ फिर बेखौफ दरिंदे ने दो किशोरियों के साथ गैंगरेप की वारदात दिया है जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है।
जिले के बरगवां पुलिस की उदासिनता के कारण बेखौफ दरिंदे ने दो किशोरियों के साथ गैंगरेप की वारदात दिया है जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है। बताया जाता है की 16 वर्षीय और 17 वर्षीय किशोरियां अपने रिश्तेदार की बाइक में बैठकर बरगवां क्षेत्र के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में जा रही थी की रास्ते मे गिधेर गांव के पास तीन युवकों ने पीछा करके उन्हें रोक लिया। किशोरियों की बाइक चला रहे युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर दोनों किशोरियों को जबरन पकड़कर अपने साथ ले गये और बारी-बारी से तीनों युवकों ने दोनों किशोरियों के साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने किशोरियों के साथ मारपीट करते हुए उनके मोबाइल और रुपये भी छीन लिए। और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ-थप थापा रही है। जिले मे यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी बेखौफ दरिंदों ने रेप एंव गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे चुके है। उक्त घटना ने बरगवां टी आई एंव उनकी टीम की “कार्यप्रणाली” एंव कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये है।




