बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे युवक को दरोगा ने जड़ा थप्पड़।

बरेली। यूपी के बरेली जिले मे इंसाफ़ की आस लेकर थाने पहुँचा युवक खुद पुलिस की जकड़ में फंस गया। सिरौली थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने आए युवक को उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने न केवल गाली-गलौज किया बल्कि बाल पकड़कर थप्पड़ भी जड़ दिया। उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
देखे वायरल वीडियो-
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संग्रामपुर निवासी युवक अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुँचा था। आरोप है कि उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने पूछताछ के दौरान अचानक भड़कते हुए युवक के बाल पकड़ लिए और थप्पड़ मार दिया। और युवक के साथ गाली-गलौच करते हुए युवक का बाल पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया।पूरा घटनाक्रम को युवक के साथी ने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा सत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।





