सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत संदीपनी विद्यालय चितरंगी में चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

सिंगरौली। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिले के चितरंगी स्थित संदीपनी शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के बीच चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सरोकारों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाना रहा। छात्रों ने विकसित भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, जैसे विषयों पर आकर्षक चित्र और प्रभावशाली स्लोगन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान को भी गति दी गई। मेरा परिसर, मेरा अभियान गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को हैंड वॉश, कचरा पृथक्करण जैसे विषयों पर जागरूक किया। इस आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था, बल्कि छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील बनाना भी था।





