खाद्यान्न वितरण में ढिलाई पर दो अफसरों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस

सिंगरौली। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन वितरण में सुस्ती अब जिम्मेदार अफसरों पर भारी पड़ने लगी है। कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी. चंद्रवंशी और प्रभारी उपायुक्त सहकारिता पी.के. मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिले में खाद्यान्न वितरण की प्रगति अन्य जिलों की तुलना में काफी कम पाई गई, जिसे प्रशासन ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और गंभीर उदासीनता माना है। नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि इस ढिलाई से न केवल हितग्राही परेशान हुए हैं, बल्कि जिले की साख भी प्रदेश स्तर पर प्रभावित हुई है। कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर जवाब देने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही त्योहारों को देखते हुए 24 सितंबर तक शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने और हर शाम 7 बजे तक प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं। यह कार्रवाई संकेत है कि प्रशासन अब योजनाओं में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा।




