उतर प्रदेशन्यूजसुर्खियों में ..
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गार्गी तालाब में सफाई अभियान

खड़िया। निगाही परियोजना के खड़िया क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को गार्गी तालाब की सफाई का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक राजेश कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
सफाई अभियान के दौरान सभी ने मिलकर तालाब की गंदगी साफ की और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या संस्थान की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है। इस तरह के अभियानों से पर्यावरण संरक्षण और समाज में जागरूकता दोनों ही बढ़ती है।