
गरियाबंद। आसमान ने मंगलवार को अचानक ऐसा रूप दिखाया कि गांव के तीन परिवारों की उम्मीदें राख हो गईं। पारागांव कोलियरी में नदी किनारे चर रही बकरियां पलभर में ढेर हो गईं। कुल 30 बकरियां — जो तीन घरों की रोज़ी-रोटी थीं — अब सिर्फ एक दर्दनाक याद बनकर रह गईं।
जिले के पारागांव कोलियरी में मंगलवार दोपहर आसमान से गिरी बिजली ने भारी तबाही मचा दी। नदी किनारे चर रही 30 बकरियां चपेट में आकर मौके पर ही मर गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ग्राम घोट के नंदू सतनामी की 17, विशुन की 6 और रमेश बिसाहू की 7 बकरियां आकाशीय बिजली से मारी गईं। घटना के समय चरवाहे महज़ 50 मीटर की दूरी पर बैठे थे। अचानक हुए धमाके और चीख-पुकार से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि इन मवेशियों पर ही उनका जीवन-यापन निर्भर था। अब उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। प्रभावित परिवारों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र मुआवज़े की मांग की है।