सिंगरौली नगर निगम पर भ्रष्टाचार के साए, वार्ड 41 की सड़क निर्माण पर उठा विवाद

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली में भ्रष्टाचार और लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक 41 गनियारी स्थित विशाल मेगावाट के पीछे बनाई जा रही सड़क पर स्थानीय नागरिकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। वार्ड क्रमांक 41 गनियारी क्षेत्र में बन रही सड़क पर स्थानीय लोगों ने भारी भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाए हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह पूरा खेल सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग कर लाभ कमाने के लिए रचा गया है। ठेकेदार और नगर निगम इंजीनियर की मिलीभगत से बिल पास कराने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है की जिस सड़क का टेंडर 8 लाख रुपए का मिला था, उसका काम महज 5 लाख रुपए में पूरा करने की तैयारी की जा रही है। जिस कारण सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल होने पर लोगों ने काम रुकवा दिया। लोगों ने लिखित शिकायत कमिश्नर तक पहुंचाई, मगर अब तक न तो जांच हुई और न ही ठेकेदार पर कार्रवाई। प्रशासन की यह चुप्पी लोगों के गुस्से को और भड़का रही है। वार्ड 41 के पार्षद गौरी अर्जुन दास गुप्ता ने कहा कि हम स्थल निरीक्षण करेंगे। अगर काम मानकों के अनुरूप नहीं मिला तो कमिश्नर को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।



गुस्साए नागरिकों ने साफ कहा है अगर उच्च स्तरीय जांच नहीं हुई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।





