सिंगरौली विधायक का शर्मनाक करतूत, जनता और धर्म के साथ किया खिलवाड़!

संवाददाता- सूरज कुमार
सिंगरौली। जिले के वर्तमान विधायक रामनिवास शाह ने धार्मिक आस्था को तिलांजलि दे दी। जूते पहनकर माता रानी की मूर्ति स्थल पर पहुंचने वाले इस कृत्य ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान किया बल्कि पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को झकझोर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो में विधायक जूते पहनकर मूर्ति स्थल पर खड़े नजर आए, जिसे देखकर लोगों में रोष फैल गया। फोटो वायरल होने के बाद विधायक ने इसे एडिट कर जूते हटा दिए, जिससे यह साफ़ हो गया कि उन्होंने अपनी गलती को छुपाने की कोशिश की। आपको बता दे की विधायक ने खुद अपने फेसबूक आईडी पर फोटो अपलोड किया था जिसमे वह मूर्ति स्थल पर जूते पहने हुये थे। फोटो वायरल होने के बाद जब किरकिरी होने लगी तो विधायक का एक दूसरा फोटो वायरल होने लगा जिसमे विधायक के पैरो से जूते ग़ायब थे। नागरिकों ने विधायक के इस व्यवहार को असंवेदनशील, अपमानजनक और जनता के विश्वास के खिलाफ बताया है।





