दमोह में देवी पंडाल में घुसा ट्रक, मचा हड़कंप।

दमोह। सिटी कोतवाली के बढ़ापुरा इलाके में मंगलवार को एक अप्रत्याशित घटना ने लोगों के होश उड़ा दिए। एक ट्रक, जिसे चालक ने नियंत्रित नहीं किया, अचानक देवी पंडाल में घुस गया। उस समय पंडाल में महिला भक्त भक्ति गीतों की प्रस्तुति दे रही थीं।
देखे वीडियो-
मिलीं जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के बढ़ापुरा में एक ऐसा हादसा होने से बचा, जिसने श्रद्धालुओं की सांसें थाम दीं। मंगलवार को ट्रक चालक की लापरवाही से एक ट्रक अनियंत्रित होकर देवी पंडाल में घुस गया, जहां महिला भक्त देवी गीतों की भक्ति में मग्न थीं। ट्रक के अचानक पंडाल में घुसने से वहां हड़कंप मच गया। श्रद्धालु डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, लेकिन किसी तरह बड़ा हादसा टल गया। मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत काबू पाकर स्थिति को संभाला और भक्तों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते उचित व्यवस्था की होती तो ये हादसा टाला जा सकता था। ट्रक चालक की लापरवाही और वाहन पर नियंत्रण खो देने से यह घटना हुई।





