न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली: अपहृत के बाद पुलिस पर उठे सवाल, ‘ऑपरेशन मुस्कान’ से पहले कहां थी चौकसी?

सिंगरौली। थाना सरई क्षेत्र से तीन नाबालिग बच्चों के अपहृत ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा इंतज़ाम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में टीम ने 24 घंटे के भीतर बच्चों को बरामद करने का दावा तो किया, लेकिन सवाल यह है कि बच्चों को अपहृत होने ही क्यों दिया गया?
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर की मदद से पता लगाया कि बच्चे ट्रेन से दिल्ली गए थे। तत्परता से खोजबीन कर उन्हें वापस लाया गया। परिजनों को राहत तो मिली, मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि— हर बार घटना के बाद ही पुलिस सक्रिय क्यों होती है?





