राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान 2025: सोनू निगम को सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया सम्मानित।

इंदौर। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रसिद्ध पाश्र्वगायक सोनू निगम को राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण सम्मान 2025 से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम इंदौर के लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में संस्कृति विभाग और इंदौर प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सीएम ने कहा, लताजी ने अपने सुरों से भारतीय संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “लता दीदी ने अपने स्वर से भारतीय संगीत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। आप (सोनू निगम) सौभाग्यशाली हैं जिन्हें मां सरस्वती स्वरूपा लता जी का सान्निध्य मिला। लता जी वह अद्भुत कलाकार थीं, जिन्होंने पीढ़ियों को संगीत से जोड़ा।” सम्मान पाकर भावुक हुए सोनू निगम ने कहा, “मुझे यह सम्मान पाने में 30 वर्ष लग गए। 1995 में जब मैं इस समारोह में प्रस्तुति देने आया था, तब यह सम्मान तलत महमूद को मिला था। आज मुझे यह पुरस्कार पाकर लता दीदी का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार मिल रहा है। लता जी सिर्फ प्रेरणा नहीं, बल्कि संगीत की जीती-जागती परंपरा थीं। यह मेरे लिए अत्यंत गर्व और सौभाग्य का क्षण है।” इस सम्मान समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, संगीत प्रेमी और लता जी के प्रशंसक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लता मंगेशकर के अमर गीतों की प्रस्तुतियों ने माहौल को संगीतमय बना दिया





