पत्नी से मुलाक़ात न करने की नाराज़गी बनी जानलेवा, पति को हुई उम्रकैद की सजा।

नेशनल न्यूज। चोरी के मामले में 2019 में जेल गए मोहम्मद नसीम खलील अंसारी ने रिहाई के कुछ घंटों बाद ही अपनी पत्नी यास्मीनबानो की बेरहमी से हत्या कर दी।
यह कहानी है मोहम्मद नसीम खलील अंसारी की, जो 2019 में चोरी के आरोप में जेल गया। जेल की सलाखों के पीछे बैठा अंसारी अक्सर सोचता था कि उसकी पत्नी यास्मीनबानो उससे मिलने क्यों नहीं आती। यही शिकायत धीरे-धीरे उसके भीतर गुस्से का कारण बन गई। 26 फरवरी 2020 की सुबह जेल से छूटकर घर पहुंचे अंसारी का पत्नी से विवाद हो गया। उसने आरोप लगाया कि पत्नी जेल में उससे मिलने नहीं आती थी। विवाद बढ़ते ही अंसारी ने मारपीट शुरू कर दी। पत्नी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी तो उसने पीछा किया। इस दौरान पड़ोसी का बच्चा कुचल गया, जिस पर पड़ोसी ने आपत्ति जताई। गुस्से में अंसारी ने पत्नी को बाल पकड़कर घसीटा, पेट में लातें मारीं और फिर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामला अदालत तक पहुच गया। अंसारी ने बचाव में यह कहा की पत्नी सड़क हादसे में मर गई है और मैं वहां मौजूद भी नहीं था। मगर गवाहों की गवाही और मेडिकल रिपोर्ट ने सच्चाई सामने ला दी। पांच साल चली सुनवाई के बाद मंगलवार को सेशन कोर्ट ने कहा की यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। और अंसारी को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई ।





