पत्नी और मायके वालों ने पति को दौड़ाकर पीटा, जबरन जहर पिलाकर छोड़ दिया, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश। हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इम्टौरी से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है। 33 वर्षीय सोनू को उसकी पत्नी संतोष और उसके मायके पक्ष के लोगों ने न सिर्फ जमकर लात-घूंसे से पीटा, बल्कि बाद में जबरन जहरीला पदार्थ पानी में घोलकर पिला दिया। सोनू ने जान बचाने के लिए हाईवे पर दौड़ लगाई, लेकिन वह आरोपियों के चंगुल से बच नहीं पाया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इम्टौरी में बुधवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 33 वर्षीय सोनू की उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पिटाई की और आरोप है कि उसे जबरन जहर पिला दिया गया। इलाज के दौरान मेरठ अस्पताल में सोनू की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोनू को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है।
दरअसल सोनू की शादी नवंबर 2024 में बुलंदशहर जनपद के खुर्जा थाना क्षेत्र के गांव मांचीपुर निवासी संतोष से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चलता रहता था। बुधवार को भी खाने को लेकर कहासुनी हो गई। संतोष ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी। इसके बाद संतोष के पिता टेकचंद, मां कृपली, भाई केशव और ऋषभ, रिश्तेदार ऋषि और योगेश समेत अन्य लोग इम्टौरी गांव पहुंचे। आरोप है कि सभी ने मिलकर घर में घुसकर सोनू को पीटा, फिर घसीटकर सड़क पर ले आए और दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों और बेल्ट से जमकर पिटाई की। परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने पिटाई के बाद सोनू को जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई। मृतक की मां सुखवीरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बहू संतोष समेत सात लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।





