देशभर में गूंजा विजयदशमी का उत्सव:कहीं भीगा, कहीं धड़ाम से गिरा।

नेशनल डेस्क। विजयदशमी का पर्व इस बार भी पूरे देश में धूमधाम, रोशनी और भीड़ के साथ मनाया गया। कहीं बारिश में रावण का पुतला आधा भीगकर गिर पड़ा, तो कहीं आसमान छूते दहन ने हजारों लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई स्थानों जैसे- दिल्ली, शिमला, पटना, मैसुरु से लेकर कोटा तक दशहरा धूमधाम से मनाया गया।
दिल्ली- बारिश में भीगे रावण को सीएम रेखा गुप्ता ने दहन किया। भीगते हुए पुतले ने भीड़ से ज्यादा धैर्य दिखाया,पटना गांधी मैदान में 80 फीट ऊंचा रावण जलने से पहले बारिश में ‘फिसलन मोड’ में नजर आया। लोग छातों के नीचे भी तालियां बजाते रहे,मैसुरु शाही अंदाज़ में दशहरा निकला, जहां सीएम सिद्धारमैया ने कहा—”ये मेरा आठवां दशहरा बतौर मुख्यमंत्री है, मतलब जनता का आशीर्वाद लंबी पारी खेलवा रहा है,लुधियाना अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने रिमोट दबाया, और रावण धड़ाम से गिरा—लोग बोले, “भाई, वाई-फाई से कनेक्ट था क्या?”,मुरादाबाद। 101 फीट ऊंचे रावण का जलना ही शोस्टॉपर रहा। मेरठ के मुस्लिम कारीगरों की बनाई कारीगरी सबको चौंका गई,हरिद्वार 50 हज़ार की भीड़, मेले का मज़ा और पुलिस की कड़ी ड्यूटी—हर कोने में बस “जय श्री राम” की ही गूंज।





