न्यूजमध्य प्रदेश

एनसीएल परिवार ने गांधी-शास्त्री जयंती पर दी श्रद्धांजलि, स्वच्छता अभियान का हुआ समापन

सिंगरौली। एनसीएल परिवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी, कार्यकारी निदेशकगण, जेसीसी सदस्यगण, सीएमओएआई महासचिव सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया और राष्ट्रहित में उनके योगदान को याद किया।

एनसीएल परिवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी, कार्यकारी निदेशकगण, जेसीसी सदस्यगण, सीएमओएआई महासचिव सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया और राष्ट्रहित में उनके योगदान को स्मरण किया। एनसीएल की सभी इकाइयों और परियोजनाओं में भी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इसी अवसर पर 17 सितम्बर से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का सफल समापन हुआ।

समापन कार्यक्रम में सीएमडी व निदेशकमंडल ने सफाई मित्रों से संवाद कर उन्हें सम्मानित किया और स्वच्छ समाज निर्माण में उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय और कार्यस्थल को स्वच्छ रखने की शपथ भी ग्रहण की। अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शपथ, जन-जागरूकता रैली, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, पौधरोपण, प्रतियोगिताएं और ‘थैंक यू सफाई मित्र’ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों, समितियों एवं सेवकों को सम्मानित किया गया। इस मुहिम ने स्वच्छ और हरित समाज की दिशा में सकारात्मक ऊर्जा और नया संकल्प प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button