युवक की गोली मारकर हत्या,जांच मे जुटी पुलिस।

पटना। नौबतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में एक निजी विवाद ने जान ले ली। गांव के ही युवक शिवम् उर्फ लवली ने भरत कुमार पर गोली चला दी, जिससे भरत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। घटना से गांव में शोक और तनाव का माहौल है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में जुटी हुई है।
नौबतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में मंगलवार को एक युवक भरत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विवाद के चलते गांव के ही शिवम् उर्फ लवली ने उसे निशाना बनाया। गंभीर रूप से घायल भरत को तुरंत पटना एम्स ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में तनाव और डर का माहौल फैल गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इसी बीच मनेर पुलिस ने एक महिला नेहा कुमारी को गिरफ्तार किया है। महिला ने परिवारिक विवाद के चलते अपने पति और जेठ की हत्या के लिए दो शूटरों को हथियार और कारतूस मुहैया कराए थे। पुलिस ने शूटरों विशाल कुमार और कल्लू कुमार को भी पकड़ लिया है और मामले की जांच मे जुट गई है।





