सिंगरौली में रामलीला कलाकार की रहस्यमयी मौत,खेत में बाइक के नीचे मिला शव

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के दुधमनिया गांव में सोमवार की रात हुई एक रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। गांव के रामलीला कलाकार रामाधार प्रजापति (32) का शव मंगलवार सुबह खेत में बाइक के नीचे दबा हुआ मिला। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जिले के सरई थाना क्षेत्र के दुधमनिया गांव में सोमवार की रात एक रामलीला कलाकार की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। गांव के 32 वर्षीय रामाधार प्रजापति का शव मंगलवार सुबह सड़क से दूर खेत में बाइक के नीचे दबा हुआ मिला। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के भाई रमेश प्रसाद प्रजापति ने बताया कि रामाधार सोमवार शाम घर से बाइक लेकर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखा तो परिवार को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि यह एक योजनाबद्ध हत्या है। उनका कहना है कि यदि यह सड़क हादसा होता, तो बाइक सड़क पर ही गिरती, न कि खेत के अंदर। हालांकि, परिवार ने किसी विशेष व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। सरई थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।





