न्यूजमध्य प्रदेश
कोतवाली क्षेत्र मे युवक ने प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की आत्महत्या।

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र बलियरी में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। जहा 20 वर्षीय एक युवक प्रेम कुमार ने प्रेमिका के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद परिवारजनों ने शव को कोतवाली थाना वैढ़न के सामने रखकर दोषी के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली के वैढ़न थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह एक युवक प्रेम कुमार ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।उसके बाद परिजनों ने शव को कोतवाली थाना परिसर के मुख्य द्वार पर रखकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की पुरानी प्रेमिका और उसके परिजन लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे और भारी-भरकम रकम की मांग कर रहे थे। परिजनों की मांग है की दोषी लोगो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाए।





