कलेक्टर गौरव बैनल ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण और सुधार के निर्देश।

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े सभी प्रमुख पैरामीटर्स में प्रगति लाने पर बल दिया।
कलेक्टर गौरव बैनल ने कहा कि वे स्वयं भी औचक निरीक्षण करते हुए जिला अस्पताल, पीएचसी और सीएचसी का दौरा करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी समय पर उपस्थित रहें और अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा कि शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए और कुपोषित बच्चों को लक्ष्य के अनुसार ब्लॉकवार भर्ती कराया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को समय पर पोषण आहार वितरित किया जाए और उनका नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चितरंगी ब्लॉक में एक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाए। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं में एनीमिया और हाईपरटेंशन की नियमित जांच कराई जाए। इसके अलावा, एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर सर्वे कर संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने एंबुलेंस, शव वाहन और जननी एक्सप्रेस की सेवाओं के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क न लेने का स्पष्ट निर्देश दिया और कहा कि प्रसव की सूचना मिलते ही निर्धारित वाहन तुरंत उपलब्ध कराया जाए। अंत में उन्होंने सभी लंबित CM हेल्पलाइन प्रकरणों के संतोषजनक निराकरण पर भी जोर दिया और कहा कि अगली बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की पैरामीटरवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।बैठक में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. पुष्पराज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. कल्पना रवि, डीपीएम सुधांशु मिश्रा, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. पंकज सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





