सरई में विस्थापितों के मकान तोड़ने को लेकर तनाव, ग्रामीणों ने कार्रवाई रोकने की मांग की।

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के खनूआ RR कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब कंपनी प्रशासन ने विस्थापितों के मकान को तोड़ने के लिए JCB मशीनें भेज दीं। यह कार्रवाई ऐसे समय की गई जब जिले में नया कलेक्टर पदभार संभाल चुके थे जिसे स्थानीय लोगों ने प्रशासन की नई नीति के रूप में समझा।
मिली जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र के खनूआ RR कॉलोनी में जब कंपनी ने विस्थापितों के मकान तोड़ने के लिए JCB मशीनें भेजीं तो पूरे गांव मे हंगामा मच गया। नए कलेक्टर के पदभार संभालने के बाद इस कार्रवाई को देख ग्रामीणों में भारी आक्रोश और चिंता का विषय बन गया है। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई के खिलाफ जोरदार विरोध जताया और कहा कि जब तक विस्थापितों के पुनर्वास की स्पष्ट व्यवस्था नहीं होती तब तक किसी भी मकान को तोड़ा नहीं जाना चाहिए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वे इस कार्रवाई को तत्काल रोकें। सरई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया। इस घटना ने पुनर्वास प्रक्रिया की धीमी गति और विस्थापितों की मुश्किलों पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मुद्दे को किस तरह हल करता है।




