मप्र में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 की मौत, दर्जनों घायल।

इंदौर। सोमवार शाम सांवेर के चंद्रावतीगंज के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत सांवेर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं मौके पर एम्बुलेंस टीम को तैनात किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम चंद्रावतीगंज के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल हो गए। हादसा मोड़ पर हुआ, जिससे ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। घायलों को तुरंत सांवेर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति वाले दो मरीजों को विशेष देखभाल के लिए चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने एमवाय और अरविंदो अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया। सीएमएचओ डॉ. माधव हासानी ने बताया कि राहत और बचाव टीम पूरी तरह सक्रिय है।
एएसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से हादसे वाले मार्ग पर सतर्क रहने और सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की है।





