“इंटरकास्ट शादी के विरोध में ससुर ने किया दामाद की बेरहमी से हत्या”

तमिलनाडु। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक 24 वर्षीय युवक रामचंद्रन की ससुर (चंद्रन) द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह हत्या कथित रूप से उस समय हुई जब रामचंद्रन अपनी बाइक से कुलिपट्टी जा रहे थे। इस घटना की मुख्य वजह परिवार की ओर से इंटरकास्ट विवाह को स्वीकार न करना बताया जा रहा है।
एक प्रेम‑विवाह ने बदली ज़िन्दगी, लेकिन विरोध ने समाप्त कर दी एक इंसान की ज़िन्दगी। डिंडीगुल जिले में रविवार को एक ऐसा हृदय विदारक मामला सामने आया है जिसमें तीन महीने पुरानी इंटरकास्ट शादी के विरोध में, दूल्हे रामचंद्रन की हत्या उसके ससुर चंद्रन ने कर दी। रामचंद्रन, जो रोज़ का काम कर के घर खर्च चलाता था, और आरती, जो बी.कॉम की पढ़ाई कर रही थी — तीन महीने बाद, जब वह बाइक से कुलिपट्टी की तरफ जा रहे थे, तब चंद्रन ने अपने दामाद को रास्ते में रोका। शुरू हुई बहस, फिर दरांती के वार। सिर, हाथ, पैरों पर चोटें। रामचंद्रन जमीन पर गिरा, और मौत ने उसे घेर लिया। आरोपी चंद्रन मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की खोज में जुटी है।





