न्यूजमध्य प्रदेश

नाबालिग श्रमिक के साथ यौन शोषण, जातिगत अपमान, मारपीट और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ शिकायत।

सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की द्वारा लगाए गए सनसनीखेज आरोपों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता ने अपने नियोक्ता अजय साहू और उसकी पत्नी विमला साहू पर यौन उत्पीड़न, मारपीट, जातिसूचक गालियाँ देने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।


मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहाँ एक नाबालिग गरीब लड़की ने अपने मालिक अजय साहू और उसकी पत्नी विमला साहू पर मारपीट, यौन शोषण, जाति सूचक गाली और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता रंजना पनिका उम्र 16 वर्ष मजदूरी कर पेट पालती है और कुछ समय से साहू दंपत्ति के घर में काम कर रही थी। मगर वहाँ उसे जो सहना पड़ा वह बेहद अमानवीय है। शिकायत के अनुसार अजय साहू उसे लगातार अश्लील प्रस्ताव देता रहा। उसने कथित रूप से पीड़िता से कहा तुम मेरी रखैल बन जाओ, तुम्हें मुंहमांगे पैसे दूंगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे न केवल जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। अजय साहू ने कथित रूप से कहा पनिका है न तू तेरे पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि साहू दंपती उसे और अन्य महिला श्रमिकों को प्रतिदिन गालियाँ देते थे और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। घटना के बाद पीड़िता ने विंध्यनगर थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाई। मगर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने नाबालिग के आरोपों को नजरअंदाज कर गलत रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली को एक लिखित शिकायत सौंप कर उचित कार्यवाही की माँग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button