72 की उम्र में मां ने बेटे को दी ज़िंदगी की दूसरी सौगात, किडनी दान कर रचा मिसाल

मध्य प्रदेश। एमपी के इंदौर से मानवता और ममता की मिसाल पेश करती एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। यहां एक 72 वर्षीय बुज़ुर्ग मां ने अपने 46 वर्षीय बेटे को किडनी दान कर नई ज़िंदगी दी है। यह घटना न केवल रिश्तों की गहराई को दर्शाती है, बल्कि अंगदान को लेकर समाज में सकारात्मक सोच को भी बल देती है।
मां सिर्फ जन्म नहीं देती, ज़रूरत पड़े तो ज़िंदगी भी लौटा देती है — इस कहावत को सच्चाई में बदल दिया है इंदौर की एक 72 वर्षीय महिला ने। गंभीर किडनी रोग से जूझ रहे बेटे को अपनी किडनी दान कर गंगा वर्मा नामक बुजुर्ग मां ने ममता की मिसाल कायम की है। 46 वर्षीय कमलेश वर्मा बीते तीन वर्षों से किडनी फेलियर के कारण डायलिसिस पर थे। आर्थिक स्थिति सामान्य और स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता देख जब डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी, तब उनकी मां गंगा वर्मा ने आगे आकर किडनी दान करने का फैसला लिया।
ट्रांसप्लांट की सर्जरी इंदौर के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफलतापूर्वक की गई। अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. रितेश बनोडे ने बताया कि इतनी उम्र में अंगदान जोखिम भरा हो सकता था, लेकिन मेडिकल टीम की निगरानी में सर्जरी पूरी तरह सफल रही। सर्जरी के बाद मां और बेटा दोनों फिलहाल घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कमलेश, जो कपड़े धोने का काम करते हैं, ने भावुक होते हुए कहा, “मेरी मां ने मुझे दूसरी बार जन्म दिया है। इस उपकार को मैं कभी नहीं भूल सकता।”





