नशे ने छीनी मासूम की सांसें — पिता की लापरवाही से 12 साल की बेटी की मौत

सीतापुर। जिले के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के फुलरुवा गांव में एक पिता की लापरवाही और शराब के नशे में की गई हरकत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। शराब के नशे में धुत्त एक पिता ने अपनी 12 वर्षीय बेटी को डराने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिसने उसकी जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी श्रवण कुमार बीती रात शराब पीकर घर लौटा और लगातार नशा करता रहा। इस दौरान उसकी बेटी लक्ष्मी ने पिता को शराब पीने से मना किया। इससे गुस्से में आए श्रवण कुमार ने उसे सबक सिखाने के लिए घर के पास बने कुएं के पास ले जाकर रस्सी से बांधकर कुएं में लटका दिया। नशे की हालत में उसके हाथ से रस्सी छूट गई और लक्ष्मी कुएं में जा गिरी। बच्ची मदद के लिए चीखती रही, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। खुद पछतावे में डूबा पिता भी कुएं में कूद गया, परंतु ग्रामीणों ने जब तक दोनों को बाहर निकाला, तब तक लक्ष्मी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मिश्रिख पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार की पत्नी की मृत्यु करीब छह साल पहले हो चुकी थी। तब से वह शराब का आदी हो गया था और आए दिन अपने बच्चों से विवाद करता रहता था। लक्ष्मी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। अब घर में केवल छह वर्षीय बेटा सत्यराम ही बचा है। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को शोक और आक्रोश में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की लत ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली और एक परिवार को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।





