मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिया मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रशिक्षण

सिंगरौली। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को मतदाता सूची पुनरीक्षण का समुचित प्रशिक्षण दिया जाए तथा बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की जानकारी अपडेट की जाए। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता की जानकारी गणना पत्रक में दर्ज करेंगे और उसकी एक प्रति मतदाता को प्रदान करेंगे। श्री झा ने कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार मानते हुए गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। बीएलओ पुराने डाटा और वर्तमान सूची की तुलना कर मृत, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का सत्यापन सावधानीपूर्वक किया जाए और जिनका सत्यापन संभव न हो, उनके लिए निर्धारित 12 दस्तावेजों के आधार पर पहचान सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि बीएलओ कम से कम तीन बार घरों का भ्रमण कर गणना पत्रक भरें और ऐप में अपलोड करें। मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी शिकायतों का तत्काल परीक्षण कर सही जानकारी जनता तक पहुंचाने पर भी बल दिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिकतम लोग इसमें भाग ले सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जो युवा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे, वे फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जुड़वाने के पात्र होंगे।





