नैनीताल में एमपी के दो सगे भाइयों ने खाया जहर, एक की मौत।

नैनीताल। रीवा जिले के दो सगे भाइयों ने नैनीताल के काठगोदाम इलाके के जंगल में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दर्दनाक घटना में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के मुताबिक, बलूटी रोड किनारे जंगल में दो युवकों को बेहोशी की हालत में देखा गया। वहां काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई शिवेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, छोटे भाई बृजेश का इलाज हल्द्वानी के अस्पताल में जारी है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों भाई मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की खबर मिलते ही परिवारजन हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





