जिला चिकित्सालय में टीकाकरण सशक्तिकरण एवं जीरो डोज कवरेज कार्यशाला का हुआ आयोजन

सिंगरौली। जिला चिकित्सालय सभागार में शुक्रवार को टीकाकरण सशक्तिकरण एवं जीरो डोज कवरेज विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला यूनिसेफ के सहयोग से लेह वाधवानी एआई द्वारा आयोजित की गई, जिसमें जिले और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों को टीकाकरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई।
“हर बच्चे तक टीका, हर जीवन सुरक्षित” — इसी संकल्प को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को जिला चिकित्सालय सभागार में टीकाकरण सशक्तिकरण एवं जीरो डोज कवरेज विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला यूनिसेफ के सहयोग से लेह वाधवानी एआई द्वारा आयोजित की गई, जिसमें जिले और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को टीकाकरण मॉड्यूल, सोशल बिहेवियर चेंज, कम्युनिटी इंगेजमेंट, सपोर्टिव सुपरविजन और युवा एवं पुरुष सहभागिता (यूथ एंड मेल इंगेजमेंट एक्टिविटी) के महत्व के बारे में गहन जानकारी दी गई। इसके साथ ही एएनएम के ग्राम भ्रमण एवं कम्युनिकेशन प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि टीकाकरण अभियान को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। विशेषज्ञों ने बताया कि जीरो डोज कवरेज का अर्थ उन बच्चों तक पहुँचना है जो अब तक किसी भी टीके की पहली खुराक नहीं ले पाए हैं। कार्यशाला का मकसद ऐसे बच्चों की पहचान, पंजीकरण और टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित करना था।





