पत्रकार राजेश वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने विश्व दलित परिषद के जिलाध्यक्ष

सिंगरौली। सामाजिक संगठन विश्व दलित परिषद ने सिंगरौली जिले में नई जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने पत्रकार राजेश वर्मा को सिंगरौली जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र पाल सिंह चमार की अनुशंसा पर की गई है।
समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राजेश वर्मा को अब एक नई पहचान मिली है। राष्ट्रीय संगठन विश्व दलित परिषद ने उन्हें सिंगरौली जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र पाल सिंह चमार की अनुशंसा पर की गई है। प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने भरोसा जताया कि राजेश वर्मा के नेतृत्व में सिंगरौली जिले में संगठन नई ऊर्जा के साथ काम करेगा और दलित समाज के अधिकारों, शिक्षा और स्वाभिमान को मजबूत बनाएगा।
राजेश वर्मा ने जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि वे समाज में समानता, शिक्षा और जागरूकता फैलाने के लिए काम करेंगे। उनका उद्देश्य दलित समाज को मुख्यधारा से जोड़ते हुए नवयुवकों को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रेरित करना है। “हमारा लक्ष्य संघर्ष नहीं, सकारात्मक परिवर्तन है। संविधान के मार्ग पर चलकर समाज में एकता और भाईचारा स्थापित करना ही हमारी प्राथमिकता होगी।”






