दिल्ली में संदिग्ध हालात में सुभाषनगर के युवक की मौत, आठ दिन बाद खून से लथपथ मिला शव

बरेली। सुभाषनगर बीडीए कॉलोनी निवासी लकी मखानी (25) की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह पिछले आठ दिनों से लापता था। सोमवार रात उसका लहूलुहान शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने लकी के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि दिल्ली पुलिस इसे दुर्घटना की आशंका बता रही है।
जानकारी के अनुसार, लकी मखानी पिछले छह वर्षों से नोएडा और दिल्ली में नौकरी कर रहा था। हाल ही में उसने नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक निजी कंपनी में काम शुरू किया था। सोमवार को वह ऑफिस से छुट्टी लेकर बाहर गया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। मां ज्योति देवी ने बताया कि उन्होंने बेटे से मंगलवार सुबह 11:35 बजे आखिरी बार फोन पर बात की थी, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। उन्होंने बताया कि लकी सोमवार रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। दोस्तों का कहना है कि उन्होंने उसे हाईवे पर छोड़ा था, लेकिन उसके बाद वह कहां गया, किसी को जानकारी नहीं है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका में 7 नवंबर को नोएडा सेक्टर-58 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार देर रात जब लकी का शव खून से लथपथ हालत में मिला, तो घर में मातम छा गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।





