रीवा को हराकर सिंगरौली टीम बनी चैंपियन, दीपू शाह मैन ऑफ द मैच घोषित

सिंगरौली। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित स्व. प्रफुल शर्मा स्मृति अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-15 बालक वर्ग) का फाइनल मुकाबला सिंगरौली और रीवा के बीच एमपीसीए मैदान रीवा में 10 से 11 नवम्बर तक खेला गया।
दो दिवसीय इस फाइनल मुकाबले में सिंगरौली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 68 रनों की बढ़त हासिल की और इसी आधार पर रीवा को शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। सिंगरौली की ओर से कप्तान दीपू शाह ने शानदार 63 रन बनाए, वहीं आदित्य द्विवेदी ने 53 रनों का योगदान दिया। टीम ने पहली पारी में 172 रन बनाए, जिसके जवाब में रीवा टीम सिंगरौली के गेंदबाजों के सामने मात्र 104 रनों पर सिमट गई। सिंगरौली के प्रमोद सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि अभिनव सोनी, सोनू रजक और दीपू शाह को 2-2 विकेट मिले। दूसरी पारी में सिंगरौली ने कार्तिकेय सिंह (37 रन) और आदित्य द्विवेदी (24 रन) की बदौलत 131 रन बनाए। रीवा के सामने 199 रनों का लक्ष्य था, जिसे देखते हुए दोनों कप्तानों की सहमति से मैच यहीं समाप्त कर दिया गया और सिंगरौली को विजेता घोषित किया गया। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए दीपू शाह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सेमीफाइनल में भी सिंगरौली टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए सतना को पराजित किया था। उस मैच में सोनू रजक ने 5 विकेट, जबकि आदित्य, दीपू और अभिनव सोनी ने क्रमशः 41, 47 और 46 रनों का योगदान दिया था। लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने पर डीसीए सिंगरौली ने पूरी टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।





