कलेक्टर के संवेदनशील प्रयास से नेत्रहीन युवा कलाकार को मिली नई आशा

सिंगरौली। जिले में मानवीयता और संवेदनशीलता का एक दिल छू लेने वाला उदाहरण सामने आया है। कलेक्टर गौरव बैनल, सामाजिक संस्था नव प्रवाह समिति और हिंडाल्को महान बरगवा की संयुक्त पहल ने एक नेत्रहीन युवा कलाकार के जीवन में नई रोशनी भर दी है। ग्राम जीर, पोस्ट धरी, थाना माड़ा निवासी संतोष सिंह गहरवार को स्केल चेंजर हारमोनियम प्रदान कर उनके सपनों को नई दिशा दी गई।
कार्यक्रम के दौरान संतोष ने कलेक्टर के समक्ष अपनी मधुर प्रस्तुति दी। उनकी सुरीली आवाज़ और संगीत के प्रति गहरी समझ ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकार की प्रतिभा से प्रभावित होकर कलेक्टर गौरव बैनल ने न केवल उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं, बल्कि अपनी ओर से स्केल चेंजर हारमोनियम भेंट कर उन्हें उत्साह से भर दिया। जन्म से नेत्रहीन संतोष ने कभी अपनी परिस्थितियों को अपने रास्ते की दीवार नहीं बनने दिया। शुरुआती शिक्षा उन्होंने नव प्रवाह समिति द्वारा संचालित CWSN छात्रावास में पाँचवीं तक प्राप्त की। इसके बाद चित्रकूट स्थित श्री तुलसी प्रज्ञा चक्षु उच्चत्तर माध्यमिक वधिर विद्यालय, कमातगिरी से 6वीं से 12वीं तक अध्ययन पूरा किया। इसी दौरान संगीत उनके जीवन की शक्ति बनकर उभरा। आज संतोष सरस्वती शिशु मंदिर, जयंत में संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और बच्चों को संगीत की शिक्षा देकर यह साबित कर रहे हैं कि विपरीत परिस्थितियों में भी हौसले और मेहनत से सफलता पाई जा सकती है। नव प्रवाह समिति के अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कलेक्टर और हिंडाल्को महान प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि यह सहयोग संतोष जैसे कई प्रतिभाशाली युवाओं के लिए प्रेरणा है। कलेक्टर बैनल ने संतोष से कहा— “आपका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आत्मविश्वास और लगन से अपनी कला को और निखारें तथा अन्य बच्चों को भी दिशा दिखाएं।” संतोष की कहानी यह दर्शाती है कि दिव्यांगता कोई बाधा नहीं, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति की पहचान है। जब समाज, प्रशासन और संस्थाएँ साथ खड़े हों, तो हर सपना सुर बनकर नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है।





