एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, एसआईआर कार्यों की प्रगति देखी

सिंगरौली। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव बैनल के निर्देशों के तहत चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति जानने के लिए एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवसर अखिलेश सिंह ने सोमवार को देवसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का आकस्मिक दौरा किया।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर देवसर विधानसभा में प्रशासन अब एक्शन मोड में है। सोमवार को एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अखिलेश सिंह अचानक मतदान केंद्रों पर पहुँचे और एसआईआर कार्य की वास्तविक स्थिति का ज़मीनी आकलन किया। बीएलओ द्वारा भरे जा रहे गणना पत्रकों, अपलोडिंग की प्रगति और तकनीकी दिक्कतों को उन्होंने现场 पर ही परखा। जहाँ परेशानी मिली, वहीं मास्टर ट्रेनर अरुण चतुर्वेदी ने तत्काल समाधान कर कार्य में गति लाई—जिससे निरीक्षण एक “स्पॉट ट्रेनिंग कैंप” जैसा बन गया।





