सिंगरौली हवाई पट्टी पर बड़े विमानों की लैंडिंग का रास्ता साफ, एएआई टीम ने किया विस्तृत निरीक्षण

सिंगरौली। जिले में बड़े विमानों के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की विशेषज्ञ टीम मंगलवार को कलेक्टर गौरव बैनल के साथ सिंगरौलिया हवाई पट्टी पहुंची, जहाँ प्री-फिज़िबिलिटी सर्वे के तहत विस्तृत निरीक्षण किया गया। टीम ने हवाई पट्टी के विस्तार, लंबाई–चौड़ाई, उपलब्ध भूमि क्षेत्र और तकनीकी जरूरतों का बारीकी से अध्ययन किया।
कलेक्टर गौरव बैनल ने बताया कि प्रारंभिक सर्वे के आधार पर अब OLS सर्वे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसे जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वे पूरी तरह डेटा-ड्रिवेन और वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान टीम ने 72-सीटर बड़े विमान उतारने की संभावनाएँ परखी। रनवे की क्षमता, ATC स्थापना, फायर स्टेशन, बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई सहित कई बड़े बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई। अधिकारियों के अनुसार आवश्यक सुधार कार्य समय पर कराए जाएंगे, जिससे आगामी चरणों में विमान संचालन की अनुमति का रास्ता साफ हो सके। कलेक्टर ने उम्मीद जताई कि सभी विभागों के सहयोग से प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ेगी और आने वाले समय में सिंगरौली जिले को एयरपोर्ट की बड़ी सौगात मिल सकती है। इससे जिले के लोगों को बड़े शहरों तक सहज और तेज हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।




