जर्जर दीवार ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो गंभीर

गाज़ियाबाद। जिले के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के सीमापुरी बॉर्डर पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब एक पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के समय चार महिला मजदूर दीवार के सहारे बैठकर खाना खा रही थीं। मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार सभी मजदूर पास के ही एक प्लॉट में काम करती थीं और रोजाना की तरह खाली प्लॉट में स्थित फैक्ट्री की पुरानी, कमजोर दीवार से सटकर लंच करती थीं। स्थानीय पार्षद का आरोप है कि दीवार पहले से ही बेहद जर्जर थी और कुछ लोगों द्वारा लगातार दीवार से सटाकर लोहे के पाइप डाले जा रहे थे, जिससे इसकी मजबूती और कमजोर हो गई और अंततः दीवार ढह गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। दोनों गंभीर महिलाओं को उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए दिल्ली रेफर किया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दीवार गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की जांच भी शुरू कर दी है।





