तेज रफ्तार बनी काल, अनियंत्रित बुलेरो पलटने से दो युवकों की मौत

पन्ना। जिले में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार बुलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार नीरज यादव, अमित अवस्थी और लल्लू राजपूत बुलेरो से करतल से अजयगढ़ की ओर जा रहे थे। संतराम ढाबा के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और बुलेरो पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचाया, जहां नीरज और अमित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल लल्लू राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वाहन की स्थिति और सड़क की परिस्थिति के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रूप से तेज रफ्तार ही दुर्घटना का मुख्य कारण मानी जा रही है।




