
प्रतापगढ़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बड़ा कदम उठाते हुए दो बीएलओ और एक प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। शनिवार को डीएम ने विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें गंभीर चूक सामने आई थी।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान की जमीनी तैयारी कितनी कमजोर है, यह शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी के औचक निरीक्षण में साफ दिख गया। मतदाता सूची अद्यतन करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आने पर डीएम ने मौके पर ही दो बीएलओ और एक प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ बभनमई में गणना प्रपत्रों को घर-घर बांटने के बजाय एक कमरे में ढेर लगाकर रखा गया था। न वितरण हुआ था, न ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे। और उस पर भी विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य हिमांशु त्रिपाठी मौके से नदारद मिले। इस लापरवाही को डीएम ने “मतदाता सूची की विश्वसनीयता के साथ खिलवाड़” मानते हुए बीएलओ विनय कुमार शुक्ला और प्रणव उपाध्याय के साथ प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।
डीएम अवस्थी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि— “एसआईआर अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब दंडनीय होगी। अगली बार लापरवाही मिली तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।” उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, पूर्ण और ताज़ा करना है, जिसके लिए बीएलओ का घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित व संग्रहित करना अनिवार्य है।





