भीषण सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

गरियाबंद। जिले के नवापारा–राजिम पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम भोथली निवासी गैंद सिंह ठाकुर (उम्र 28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी ड्रोन ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया।
नवापारा–राजिम पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पलों में सारी तस्वीर बदल दी। कुरूद क्षेत्र के ग्राम भोथली निवासी गैंद सिंह ठाकुर और उसका साथी ड्रोन ध्रुव एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पुल पर चढ़ी, सामने से आया ट्रक मौत की रफ्तार बनकर टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैंद सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल ड्रोन ध्रुव को स्थानीय लोगों ने तुरंत राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पुल पर लंबा जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची, जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। ट्रक को थाने में जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।





