शादी का निमंत्रण बाँटकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

बड़वानी। पाटी थाना क्षेत्र के पाटी–बोकराटा मार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कैलाश राठौड़ पिता शंकरलाल और रामु राठौड़ पिता शिवजी, निवासी बोकराटा, के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति बड़वानी क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों को शादी की पत्रिकाएँ बाँटकर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। बिजली ग्रिड के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पाटी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को पाटी अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतकों के गांव और परिवारों में शोक का माहौल है।





