घास के ढेर में मिली 25 वर्षीय संगीता की लाश, धारदार हथियार से हत्या की आशंका

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की दर्शिला चौकी अंतर्गत खाड़ा गांव में शुक्रवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। 25 वर्षीय संगीता का शव गांव के एक खेत के खलिहान में घास के बिछौने के नीचे छिपा हुआ मिला। शव की इस स्थिति ने घटना को और भी रहस्यमय बना दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संगीता की हत्या धारदार हथियार से की गई और सबूत मिटाने के इरादे से उसके शव को घास के ढेर में दबा दिया गया था।
जैतपुर थाना क्षेत्र के खाड़ा गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खेत के खलिहान से घास के नीचे दबा एक महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान 25 वर्षीय संगीता के रूप में हुई है। हत्या की बर्बरता और शव को छिपाने की साजिश ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। गांव वालों के मुताबिक, संगीता का शव घास के बिछौने के अंदर गहराई में छिपाया गया था। पुलिस ने जब घास हटाई, तो उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के स्पष्ट निशान मिले, जिससे यह साफ हो गया कि उसकी हत्या कर शव को छिपाकर अपराध को ढकने की कोशिश की गई। संगीता वर्ष 2020 में माखन प्रजापति के साथ गुजरात में मजदूरी के दौरान घर से चली आई थी। इसके बाद दोनों खाड़ा गांव में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। घटना के बाद संदेह की सुई माखन की ओर घूमी और पुलिस ने उसे समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे दर्शिला पुलिस बल ने पूरे खलिहान को घेरकर सबूत जुटाए। पुलिस का कहना है कि हत्या कब और कैसे हुई, इसके कई पहलू अभी उजागर होने बाकी हैं। संगीता की जिंदगी और उसके रिश्तों से जुड़े रहस्य पुलिस जांच का हिस्सा हैं। गांव में दबी घास के नीचे मिला यह शव न सिर्फ एक हत्या का सबूत है, बल्कि उन खामोश सवालों को भी सामने लाता है, जिनका जवाब अभी जांच को खोजना है। पुलिस ने हत्यारे की तलाश तेज कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कई अहम खुलासों की उम्मीद है।





