न्यूजमध्य प्रदेश
चितरंगी विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रथम चरण 100% पूरा

सिंगरौली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिले की चितरंगी विधानसभा (क्रमांक 79) में प्रथम चरण का कार्य पूर्ण रूप से संपन्न हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में चल रहे इस कार्य को निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत पूरा किया गया।
कलेक्टर गौरव बैनल ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में जुटे बीएलओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता और समय पर पूर्ण किया गया कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाता है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, आगे के चरण भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समयबद्ध ढंग से संपन्न कराए जाएंगे।





