न्यूज
कलेक्टर ने धान के अवैध परिवहन पर कसा शिकंजा, जिलेभर में चेकपोस्टों पर कर्मचारियों की तैनाती

सिंगरौली। जिले में धान के अवैध परिवहन और उपर्जन पर पूर्ण रोक लगाने के लिए कलेक्टर गौरव बैनल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न चेक पोस्टों पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से धान लाने की गतिविधियों पर हर हाल में रोक लगाई जाएगी और इसके लिए फील्ड में निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है।
कलेक्टर द्वारा बैढन-बीजपुर, बैढन-सूरजपुर, बैढन-शक्तिनगर, मोरवा-अनपरा, तेलगवां, बिन्दूल तथा चितावल सहित सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर वन विभाग, मंडी विभाग एवं राजस्व कर्मचारियों की टीमों को नियुक्त किया गया है। इन चेक पोस्टों पर तैनात अधिकारी वाहनों की जांच कर सुनिश्चित करेंगे कि राज्य की सीमा से कोई भी वाहन अवैध रूप से धान या मोटा अनाज लेकर जिले में प्रवेश न कर सके।





